Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः प्रभारी मंत्री ने बलिया के विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश! बोले- दाखिल-खारिज और पैमाइश में देरी बर्दाश्त नहीं


बलिया। जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार में कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने की। बैठक में साफ-सफाई, अस्पतालों की कार्यप्रणाली, अवैध खनन, ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था और बूथ प्रबंधन जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। कहा कि साफ- सफाई कार्यों में अव्यवस्था फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की व्यवस्था मजबूत हो सके।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर किसी प्रमुख चैराहे को चिन्हित कर शिलापट्ट स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

-प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज का कोई भी मामला लंबित न रहे, गांवों के लोग भटकने न पाएं, पैमाइश समेत राजस्व संबंधी कार्यों में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

-प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में मिट्टी और बालू का ओवरलोडिंग बिल्कुल न हो। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि राजस्व हानि और सड़क क्षति जैसी समस्याओं को रोका जा सके। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान दिया जाए और उनकी बातों को प्राथमिकता के साथ सुना जाए। इसके साथ ही नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त रोक लगाने और इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।

-प्रभारी मंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि महिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मरीजों को अनावश्यक रूप से बाहर रेफर किया जाना अस्वीकार्य है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पताल में रोजाना कितने मरीज आए, कितने रेफर हुए, किस बीमारी के कारण इसका पूरा रिकॉर्ड रखें। महिलाओं की डिलीवरी जिला अस्पताल में ही कराई जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। सीएमओ रात में भी औचक निरीक्षण करें, ताकि चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही न हो।

-प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पताल, थाना और तहसील जैसे जनसंपर्क से जुड़े स्थानों पर जनता की समस्याओं की ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ सुनवाई होनी चाहिए। साथ ही कोर कमेटी की अगली बैठक तहसील स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव, एमएलसी रवि शंकर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |