बलिया। नगर में साफ-सफाई को लेकर काफी दिनों से तनावपूर्ण माहौल बना था। काफी दिनों से सफाई कर्मचारियों का मानदेय न मिलने के कारण सुचारू रूप से काम नहीं चल रहा था। ज्यादातर कर्मचारी काम पर आना बंद कर दिए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों ने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का मानदेय भुगतान करना दिया है। इसके बाद नगर में साफ -सफाई और कूड़ा उठना शुरू हो गया है।
बता दें कि नगरपालिका परिषद में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्य मार्ग बिशनीपुर रोड में आर्यन होटल के पास कूड़ा को जेसीबी के द्वारा ट्रक से उठवाकर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड भिजवाया गया। इस दौरान नपा के अधिशासी अधिकारी बलिया उपस्थित रहे। इसी प्रकार लगातार वैकल्पिक उपाय से विभिन्न स्थलों की सफाई कराकर कूड़ा हटवाया गया। कूड़ा हटवाने की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
सफाई कंट्रेटर ने नगर पालिका बलिया के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को भुगतान दिए जाने की रिपोर्ट दी है और सूची उपलब्ध कराई है। अब अगर आउटसोर्स कर्मचारी कार्य नहीं करते हैं तो आउटसोर्स फर्म उन्हें हटा देगी। इसके लिए सभी को चेतावनी दी गई है।
