सुलतानपुरः कादीपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा! हत्यारे का कबूलनामा! सिगरेट देने से किया मना तो कर दी हत्या
November 24, 2025
कादीपुर/सुलतानपुर। जनपद के कादीपुर पुलिस ने पूर्व मे हुये हत्या का खुलासा करते हुये हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के आदेश के अनुपालन में वांछित संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कादीपुर पुलिस व स्वाट टीम ने वांछित अभियुक्त संदीप निषाद उर्फ मोटू पुत्र सर्वजीत निषाद निवासी राईबीगो चन्देलेपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को देवाड़ पुल मरघटी के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । श्याम सुन्दर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल खूनालूद हरे बांस का डण्डा व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है। अभियुक्त ने बताया कि वह मृतक राकेश की दुकान पर सिगरेट लेने गया था उस समय राकेश सोने जा रहा था जिस कारण राकेश ने सिगरेट देने से मना कर दिया और संदीप उपरोक्त के मां बहन व पिता को भद्दी भद्दी गालिया दिया जो संदीप को नागवारा गुजरी और अपनी बेईज्जती महसूस किया और तभी उसने यह प्रतीज्ञा कर ली कि आज राकेश को मार डालने के बाद ही घर जाना है और राकेश की दुकान पर जाकर एक बांस के डण्डे से सोते समय सिर पर तीन चार बार वार किया जिससे राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।
