रामसनेहीघाट/बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के ग्राम दिलाना में सरकारी भूमि और चकमार्ग पर दोबारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।जानकारी के अनुसार, ग्राम दिलाना में गाटा संख्या 352 चकमार्ग व नवीन परती 353 पर वेद प्रकाश पुत्र शिवदास द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। 21 मार्च 2024 को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस टीम ने गेहूं की फसल जुतवाकर भूमि खाली कराई थी तथा अस्थायी निर्माण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था।
हालांकि, कुछ समय बाद पुनः कब्जा कर लिया गया। इस संबंध में 8 दिसंबर 2024 को हल्का लेखपाल ने कोतवाली रामसनेहीघाट में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन आज तक भूमि खाली नहीं कराई जा सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि 1 नवंबर को वेद प्रकाश व उनके पुत्र अंचित कुमार उर्फ सोनू ने चकमार्ग पर लगे बड़े शहतूत के पेड़ को काट दिया। शिकायत के बावजूद हल्का लेखपाल अभिषेक पांडेय और राजस्व निरीक्षक महेश कुमार वर्मा ने मौके पर जांच करना उचित नहीं समझा, जिससे पेड़ का ठूंठ भी हटाकर लकड़ी गायब कर दी गई।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर कब्जा और पेड़ों की कटान हो रही है। उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
