बाराबंकीः धूमधाम से शुरू हुआ 70वां वार्षिक शहीद मेला
November 03, 2025
बाराबंकी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद अवध शरण वर्मा (लल्ला जी) एवं स्व. सियाराम वर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित 70वां वार्षिक शहीद मेला रविवार को ग्राम शहीद नगर (बड्डूपुर) में श्रद्धा और उत्साह के माहौल में प्रारंभ हुआ।मेले के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर शहीदों को नमन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद रात्रि में आकर्षक नौटंकी का मंचन हुआ, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।मेला 2 से 5 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन रामलीला, नौटंकी, भजन संध्या और समापन पर भंडारा जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा ने की। आयोजन मेला न्यास समिति शहीद नगर के तत्वावधान में हो रहा है, जबकि मेला संयोजक अवनेश कुमार वर्मा एवं सुनील कुमार वर्मा (पुत्र स्व. अनिल कुमार वर्मा) हैं।मेले के संरक्षक रविवेद वर्मा व राहुल कुमार वर्मा (रामू) ने बताया कि यह मेला शहीदों के बलिदान को स्मरण कराने और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का माध्यम है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मेला अब क्षेत्र की पहचान बन चुका है, जिसमें हर वर्ष आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शक शामिल होते हैं।
.jpg)