बीसलपुर। मंडी समिति परिसर में संचालित 33 धान क्रय केंद्रों पर अब तक लगभग 85,593 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। लेकिन उठान न होने के कारण मंडी के टीन शेड धान की भरी बोरियों से पटी पड़ी हैं। इससे खरीद लगभग रुक गई है और किसानों की ट्रालियां बिलसंडा मार्ग तक कतार में लगी हुई हैं।ग्रामीणों ने यूपीएसएस और पीसीयू केंद्रों पर अनियमितताओं की शिकायत अपर जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी से की। उन्होंने मंडी पहुंचकर सभी केंद्रों का निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं पर केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई।
किसानों का कहना है कि दीपावली से तौल बंद है, जबकि लेखपालों द्वारा टोकन जारी किए जा चुके हैं। किसान धान बेचने के लिए मजबूर हैं लेकिन जगह न होने से केंद्र जिम्मेदार तौल नहीं कर रहे। मंडी एमओ जय सिंह ने बताया कि जल्द ही उठान शुरू कराया जाएगा और किसानों का धान खरीदा जाएगा।
.jpg)