बीसलपुर। ग्राम टेहरी के ग्राम प्रधान छेदा लाल पर सट्टा खेलने का विरोध करना भारी पड़ गया। दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया। प्रधान ने तहरीर में बताया कि आरोपी कल्यान और मंगली पुत्र डोरीलाल अवैध सट्टा चलाते हैं, जिसका उन्होंने विरोध किया। इससे नाराज होकर दोनों ने मारपीट कर दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)