बीसलपुर। बीसलपुर पीलीभीत हाइवे पर बने टोल प्लाजा के पास चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही कार ने साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
गांव पकड़िया मंगली निवासी नेमचंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा सोनू साइकिल से बाजार गया था। लौटते समय अचानक बीसलपुर की ओर से तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 26 एजे 5514 आई और बिना नियंत्रण के सीधे सोनू की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद कार चालक टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़कर फरार हो गया। घायल सोनू को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
.jpg)