पीलीभीत। थाना गजरौला कला क्षेत्र में रविवार की शाम अटकोना पुलिया के निकट दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक युवक को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव महुआ निवासी विकास (18 वर्ष) पुत्र वेद प्रकाश अपने दोस्त अनिल के साथ बाइक से अपनी बहन सीमा देवी पत्नी झनकारी लाल निवासी जैतपुर के यहां नामकरण संस्कार में शामिल होने गया था। वहां से वह अपनी बड़ी बहन ममता देवी पत्नी संतराम निवासी अटकोना के घर जा रहा था। इसी दौरान अटकोना पुलिया के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई।दूसरी बाइक पर मूसेपुर निवासी पुष्पेंद्र और एक अन्य युवक सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के सवार सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने विकास की हालत नाजुक बताकर उसे बरेली रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।विकास की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता वेद प्रकाश और मां गायत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई।थाना गजरौला कला के प्रभारी निरीक्षक ब्रजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है तथा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
