पीलीभीत। दिल्ली, जयपुर एवं अन्य राज्यों को जाने वाली बसों में ओवरलोडिंग और छत पर अत्यधिक सामान लादकर ले जाने की शिकायतों के बाद परिवहन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई की है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में सोमवार को अमरिया क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान एआरटीओ एवं यात्रीकरध्मालकर अधिकारी ने मार्ग से गुजर रही बसों की सघन जांच की। जांच के दौरान तीन ऐसी बसें पाई गईं जिनमें निर्धारित क्षमता से अधिक सामान बसों के अंदर और छत पर लदा हुआ था। परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर इनमें से एक बस को थाना अमरिया और दो बसों को थाना गजरौला में सीज कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त बसों की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दो अन्य बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई। विभाग द्वारा इन सभी प्रवर्तन कार्रवाइयों के तहत कुल ₹72,000 का प्रशमन शुल्क वसूला गया।परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और आगे भी ऐसे विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि ओवरलोडिंग एवं परिवहन नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाया जा सके।
