लखनऊ: निर्माणाधीन अनाथ आश्रम के थर्ड फ्लोर से गिरकर मजदूर की मौत
November 24, 2025
आलमबाग। मानक नगर क्षेत्र के समर बिहार रेलवे स्टेशन के निकट बन रहे अनाथआश्रम में रविवार शाम काम करते वक्त एक मजदूर नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से जनपद बहराइच नानपारा का रहने वाला मिराज (35) बीते एक सप्ताह से मानक नगर क्षेत्र के समर बिहार कॉलोनी में एक निर्मित हो रहे अनाथालय में मजदूरी कर रहा था वह साथियों के साथ वही रहता भी था। रविवार शाम करीब 4 बजे मिराज तीसरी मंजिल पर कार्य करते वक्त नीचे गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची मानक नगर पुलिस ने मृतक परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिवार में पत्नी समेत चार बेटियां है।
.jpg)