आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे रहने वाली किशोरी ने युवक पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना प्रताडित कर ब्लैकमेल, स्टाकिंग व जान से मारने की धमकी का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया थाना क्षेत्र मे रहने वाली 17 वर्षिय किशोरी के अनुसार उसके मोबाइल इंस्टाग्राम आईडी प्ेीपजं-ीमतम लड़के ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मेरी फोटो नाम और जानकारी का बिना अनुमति उपयोग किया है। उक्त फर्जी आईडी से उसके परिचितों को गलत अपमानजनक और भ्रामक संदेश भेजे जा रहे है, जिससे मेरी बदनामी हो रही है। वही पीडित किशोरी का आरोप है उक्त युवक लगातार उसे परेशान, स्टाक तथा धमकियाँ देता है और उसकी फोटो का गलत उपयोग करने की बात कहकर ब्लैकमेल कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जिसका उसके पास फर्जी आईडी के स्कीनशट, चैट के धमकीध्ब्लैकमेल वाले स्कीनशट तथा अन्य साक्ष्य उपलब्ध है। जिसके चलते उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित किशोरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)