लखनऊ। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने श्आत्मनिर्भरता की ओर थीम के तहत श्बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के एक भाग के रूप में लखनऊ जिले के मलिहाबाद, उत्तर प्रदेश में एक विशाल किसान मेले का आयोजन किया। यह वार्षिक पहल, जागरूकता, समावेश और नवाचार के माध्यम से भारत के कृषि और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनकी यात्रा में सहयोग प्रदान करने के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक, श्री शैलेंद्र सिंहय लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य उच्चाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में 700 से अधिक किसानों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें 25 किसानों को 2.48 करोड़ के कृषि ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। पखवाड़े के दौरान, लखनऊ जिला क्षेत्र द्वारा कुल 53.00 करोड़ रूपये के कृषि ऋण वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान, बैंक ने विभिन्न स्टॉल में प्रदर्शनी की व्यवस्था की, जिसमें कृषि उपकरण, एसएचजी फूड स्टॉल, नवीनतम वैज्ञानिक उपकरण जैसे खेती में ड्रोन का उपयोग आदि प्रदर्शित किए गए।
इस पहल के दौरान, डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (डिजिटल बीकेसीसी) और डिजिटल गोल्ड लोन सहित कृषि समुदाय को बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रमुख डिजिटल पेशकशों से भी अवगत कराया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल भूमि रिकॉर्ड प्राप्त करने और ग्राहकों की एंड-टू-एंड ऑनबोर्डिंग के उद्देश्य से अपने बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (ठज्ञब्ब्) को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (त्ठप्भ्) के साथ इंटीग्रेट किया है। इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड लोन के माध्यम से, ग्राहक बैंक के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी सुविधानुसार गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसानों तक पहुंच बढ़ाने एवं बैंक की योजनाओं और उत्पादों की जानकारी सीधे किसानों तक पहुंचाने हेतु बैंक द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में श्घर-घर केसीसी अभियानश् और श्बड़ौदा किसान रथश् जैसे कार्यक्रमों का भी प्रभावी रूप से संचालन किया गया।
इस अवसर पर श्री शैलेंद्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा, ष्बड़ौदा किसान पखवाड़ा जैसी पहलों के माध्यम से, बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के किसानों जोकि हमारे देश की रीढ़ हैं, के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, हमारा लक्ष्य कृषि को तकनीक उन्मुख बनाना है, ताकि किसानों को बाथा रहित ऋण प्रदान करके कृषि व्यवसाय को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सके। बड़ौदा किसान पखवाड़ा किसानों का समर्थन करने की बैंक ऑफ बड़ौदा की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसकी इस वर्ष की थीम, श्आत्मनिर्भरता की ओर, ऋण तक आसान एक्सेस, डिजिटल बैंकिंग और प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता के माध्यम से किसानों के सशक्तीकरण के हमारे दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों से अपनी आय बढ़ाने के लिए विविध वैल्यू चेन एवं प्रोसेसिंग प्रक्रियाओं को अपनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने हर कदम पर वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।
इस कार्यक्रम में पद्म श्री हाजी कलीमुल्लाह खान (मैंगो मैन) को बैंक की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंत में, लखनऊ जिला क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुभाष ढाका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की गई।
