लखनऊः एलनाज नोरोजी ने ‘मस्ती 4’ की कैरेक्टर बिंदिया को दी खास सलाह
November 24, 2025
लखनऊ। मस्ती 4 में एलनाज नोरोजी भले ही प्यारी और हड़बड़ाई हुई बिंदिया का किरदार निभा रही हों, लेकिन यह उन्हें अपनी ही कैरेक्टर को सच्चाई से भरी सख्त सलाह देने से नहीं रोकता। एक एक्सक्लूसिव बातचीत में एलनाज ने वह एक सीख साझा की, जो वह बिंदिया को देना चाहेंगीकृऔर यह वही है जिसकी बिंदिया को सबसे ज्यादा जरूरत है।एलनाज कहती हैं, “अगर मैं बिंदिया को एक सलाह दे सकूं, तो वह यही होगी कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण लोगों को पहले रखें। प्राथमिकताएँ बहुत मायने रखती हैं।बिंदिया जैसी कैरेक्टर, जो अक्सर अपनी सहानुभूति को समझदारी पर हावी होने देती हैकृकभी-कभी अपने रिश्ते की कीमत पर भीकृके लिए यह सलाह बिल्कुल सटीक बैठती है। एलनाज मानती हैं कि बिंदिया की नीयत हमेशा अच्छी होती है, लेकिन कई बार उसके फैसले नुकसानदेह भी साबित हो जाते हैं।एलनाज आगे कहती हैं, “अच्छा इंसान बनना और लोगों की मदद करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन ऐसा करते हुए आपको अपने नंबर वन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”उनकी यह बात बिंदिया के पूरे इमोशनल आर्क को दर्शाती हैकृएक ऐसी महिला जिसका दिल सही जगह पर है, लेकिन जिसकी नासमझी उसे बार-बार मुसीबत में डाल देती है। दयालुता और दीवानगी के बीच फर्क न कर पाना ही उसकी जिंदगी में हँसी और हलचल दोनों की वजह बन जाता है।एलनाज की यह सलाह उदारता और गलत निर्णय के बीच की महीन रेखा को रेखांकित करती है। यह उनके अपने व्यक्तित्व को भी उजागर करती हैकृजमीन से जुड़ी, संतुलित और भावनात्मक रूप से स्थिर, बिल्कुल अपनी ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर के विपरीत।संदेश बिल्कुल साफ हैरू दया अच्छी बात है, लेकिन जीवन में सबसे करीब के लोगों को प्राथमिकता देना जरूरी है।बिंदिया जैसी कैरेक्टर, जो अनजान लोगों को घर ले आती है और अनजाने में अपने पति को खतरे में डाल देती है, उसके लिए यह सलाह सिर्फ उपयोगी नहींकृअनिवार्य है।अगर बिंदिया कभी यह सलाह मान ले, तो शायद उसकी जिंदगी थोड़ी आसान हो जाए३ लेकिन फिर सवाल यह हैकृक्या वह तब भी बिंदिया रहेगी?।
