लखनऊ: किराएदार के बंद कमरे का ताला तोड़ कीमती जेवरात चोरी, पडोसी किराएदार पर चोरी की आशंका
November 30, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर के आजाद मे किराए पर रहने वाली महिला के बंद कमरे का ताला तोड़ कीमती जेवरात सहित अन्य सामान चोरी हो गया। जिसकी जानकारी होने पर पीडिता ने पडोसी किराएदार पर चोरी की आशंका जता नामजद शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गली नम्बर 7 आजाद नगर निवासी पूजा पत्नी वसीम के अनुसार, बीते 16 अक्टूबर को वह अपने पति और बच्चों के साथ अपने मायके आलमबाग गई थी। आरोप है कि एक माह बाद जब वह 29 नवम्बर को अपने घर पहुंची, तो घर का ताला खोला तो उसका समान बिखरा पड़ा हुआ था और ज्वैलरी व गुलक गायब था। आरोप है कि नीचे रहने वाले किरायेदार ने बताया कि उसके मायके जाने के बाद उसके कमरे के बगल में रहने वाले मो० ईस्लाम, तराना व चाद अचानक से बीते 17 अक्टूबर को कमरा खाली कर के चले गये थे। जिसके पश्चात पडोसी किराएदार ईस्लाम के मोबाइल फोन पर काल किया, तो उनका मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा है और उसकी पत्नी तराना ने उसका मोबाइल फोन नम्बर ब्लाक कर दिया है। जिसके चलते उसने उक्त दम्पति पर चोरी की आशंका जता नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर दम्पति किराएदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के साथ फरार दम्पति की तलाश की जा रही है।
.jpg)