लखनऊ: ई रिक्शा चालक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत नाजुक, अस्पताल मे भर्ती
November 30, 2025
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके मे बीते एक सप्ताह पूर्व एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। और उसकी और उसकी कई पसलिया टूट गई हैं और कमर पर गम्भीर चोट आयी है और हालत नाजुक बनी हुई है जिसके चलते पीडित के भाई ने स्थानीय आशियाना थाने मे आरोपित बाइक सवार के खिलाफ गाडी नम्बर के आधार पर शिकायत की है। आशियाना थाना इलाके स्थित न्यू गुडौरा, मानसरोवर योजना निवासी अजय रावत पुत्र स्व जगदीश रावत ने बताया कि उसका भाई पिन्टू रावत पेशे से ई रिक्शा चालक है। बीते 23 नवम्बर को लगभग 2.30 बजे उसका भाई पंचर स्थित मे रामाबाई चैकी के पास अपने ई रिक्शा संख्या यूपी 32 यू एन 7680 का टायर बदल रहा था। आरोप है कि उस दौरान तीव्र गति से आ रही बाइक संख्या यूपी 32 एन वी 9691 के चालक ने उसके भाई पिंटू को जोरदार टक्कर मार चोटिल अवस्था मे छोड़ फरार हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डाक्टरो ने उसके भाई कई पसलिया टूटने और कमर पर गम्भीर चोट आने की पुष्टि की है। जिसका काकोरी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कर इलाज चल रहा है और उसके भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके चलते उसने स्थानीय आशियाना थाने मे पुलिस से आरोपित बाइक सवार के खिलाफ गाडी नम्बर के आधार पर लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित के भाई की शिकायत पर बाइक नम्बर के आधार पर आरोपित बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
.jpg)