प्रतापगढ़। जिले में कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में एलएलबी के छात्र फरहान निवासी भोलियापुर ने अपने दो दर्जनो छात्रों के साथ रविवार को कांग्रेस पार्टी एवं जननायक राहुल गांधी जी के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने तमाम छात्रों एवं नवजवानों को कांग्रेस पार्टी की पट्टी पहनाकर, लड्डू खिलाकर सदस्यता रशीद काटकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराया ।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और जातियों की पार्टी है, कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी का सम्मान सुरक्षित है स उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का कारवां बढ़ रहा है खास कर युवाओं का कांग्रेस के विचारधारा के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, जिला सचिव कृष्ण कुमार शुक्ल,नगर सचिव अरबाज आलम, मो. ईदरिशी, जिला सचिव मो.दिलशाद,कपिल ओझा,महताब, इमरान खान,इकराम, फहद खान, तफसीर अली, मो.सरफराज, फरहान खान, मो.जुनैद,मो.हमजा, मो.शान आदि लोग उपस्थित रहे।
