प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 17वें सामूहिक विवाह की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सुबह से ही सभी पदाधिकारी कार्यक्रम को भव्य बनाने में लगे हुए हैं।
समाज सभा के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 24 नवंबर को 17वां सामूहिक विवाह भवानी पैलेस एवं श्री उमरवैश्य धर्मशाला चिलबिला से सम्पन्न होगा।जिसकी तैयारी में सभी पदाधिकारी जी जान से लगे हुए हैं। कल 24 नवंबर को 11रू00 बजे चिलबिला स्टेशन से भव्य शोभायात्रा बारात निकाली जाएगी। वहां से बारात मदाफरपुर रोड पर स्थित भवानी पैलेस पहुंचेगी। जहां जयमाल व सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष गुलाबचंद, महामंत्री मदनलाल, संयोजक जवाहरलाल बच्चा, कोषाध्यक्ष कैलाश मैनेजर, अजय कुमार, श्री राम, विश्वनाथ, रामजी पट्टी, मदनलाल, जवाहरलाल, श्रीराम महुली, हनुमान प्रसाद, दीपक सभासद, मदनलाल, कैलाश मैनेजर, अरविंद उमरवैश्य,पवन सभासद, हनुमान प्रसाद,शिव विलास उमरवैश्य,पवनेश, डॉ0 श्याम, राकेश मेडौली, कैलाश मैनेजर, महादेव, जीत लाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
