प्रतापगढः कलाकार धर्मेन्द्र के निधन पर प्रमोद व मोना ने जताया दुख
November 25, 2025
लालगंज/ प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पदम विभूषण से सम्मानित फिल्म जगत के मशहूर कलाकार एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र के निधन पर गहरा दुख जताया है। विधायक मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि धर्मेन्द्र ख्यातिप्राप्त कलाकार होने के साथ मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व के धनी थे। नेताद्वय ने कहा है कि लगभग तीन सौ फिल्मों में उन्होने एक बेहतरीन कलाकार की प्रमुख भूमिका निभाकर सभी के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। नेताद्वय का संयुक्त बयान मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।
.jpg)