प्रतापगढः दुर्घटना में हुए घायल
November 25, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के रायपुर तियांई चैराहे पर कार की टक्कर से ईरिक्शा पलट गया। दुर्घटना में रामपुर बावली के रहने वाली सानिया 15, सबीना 18 पुत्री मुख्तार अली और फातिमा 20 पुत्री सलीम चोटिल हो गयी। घायलों को स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रानीगंज कैथौला चैकी प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से शिकायत नही मिली है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)