Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जामोः हमारा सवाल! जेई प्रेमचंद कुशवाहा के ऊपर कार्यवाही आखिर करेगा कौन ?


जामो/अमेंठी। विद्युत मंत्री एके शर्मा जी डीएम साहब अमेठी जी विकासखंड जामो के जेई प्रेमचंद कुशवाहा के ऊपर भी करवाई कीजिए इनको बर्खास्त कीजिए इनको सस्पेंड कीजिए उनकी संपत्ति की जांच कराया जाय  यह के साथ  जालसाजी कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी ने भी निर्देश दिया था कुछ नहीं किया  विद्युत विभाग के एमडी रहे सूर्य पाल गंगवार जी ने भी निर्देश दिए जांच कराई इन्होंने नहीं सुना पीड़ित ने आपसे आपके निवास पर मिलकर के लखनऊ में प्रार्थना पत्र दिया गया आप द्वारा दिशा निर्देश दिया गया जांच इन्हीं को मिल जाती है जिन्होंने फ्रॉड किया जलसाजी किया धोखा धड़ी किया जो किराएदार नहीं है जो मकान मालिक नहीं है उसके नाम का कनेक्शन मकान नंबर 536 में प्रेमचंद कुशवाहा न् लगवा दिया माननीय न्यायालय का फैसला अब आया है गौरीगंज की तेज तर्रार उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी जी का फैसला आया है जिसमें जलसाजी का पर्दाफाश हुआ महोदय इस जेई ने पैसा लेकर के रिश्वत ले करके घूस लेकर के जो मकान मालिक नहीं है जो मकान का किराएदार नहीं है उसके नाम का कनेक्शन राधा पति पांडे के नाम का कनेक्शन  प्रेमचंद कुशवाहा ने जबरदस्ती दबंगई से माता प्रसाद पांडेय के मकान नंबर 536 गौरीगंज रोड जामो जनपद अमेठी पर जबरदस्ती लगवा दिया यह सुनने को तैयार नहीं है इनका कहना है मैं नहीं करूंगा चाहे जो हो जाए जो भी जांच आएगी हमी को मिलेगी रिपोर्ट हमी को लगाना है कोई भी कोर्ट आदेश कर दे लेकिन मैं नहीं करूंगा ऐसे जेई को बर्खास्त किया जाए सस्पेंड किया जाए उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाए यह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं गरीब पीड़ित को परेशान को परेशान करते हैं पैसे मांगते हैं जनपद अमेठी से कई अधीक्षण अभियंता का स्थानांतरण हो गया कई एक्शियन का भी स्थानांतरण हो गया कई जिलाधिकारी आए और चले गए लेकिन यह विकासखंड जामों  में जमे हुए हैं राधापति पांडेय शिव महेश पांडे के लड़के हैं जिन्होंने जलसाजी धोखा देकर दीगर बंजर की जमीन गाटा संख्या 1245 1246 को 2880 का 2882 के रूप में संक्रमण्यीय भूमिधर के रूप में अपने नाम दर्ज करा लिया इसके संबंध में यहां से कोई पता ही नहीं चल पा रहा था कि किसने उसे उनके नाम दर्ज किया हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया तब जाकर के उप जिलाधिकारी न्यायालय गौरीगंज से उनके नाम से खारिज हुआ इसी तरह से इन्होंने अजन्मे  बच्चे के नाम से बैनामा लिखाया है उन्ही के लड़के हैं राधा पति पांडे जो ना मकान मालिक है 536 के ना किराएदार हैं इन्होंने जेई प्रेमचंद कुशवाहा को हमराह करके जलसाजी की धोखाधड़ी से जिस तरह शिव महेश पांडे ने मकान नंबर ,536 में अपना नाम जलसाजी धोखा धड़ी से दर्ज कराया था और उनके लड़के रमापति पांडे ने कमलापति राम लाली का जलसाजी से धोखाधड़ी से दर्ज कराया था जिसके संबंध में गौरीगंज की तेज तर्रार ईमानदार उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी के न्यायालय से फैसला आया है जिनके न्यायालय ने उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया है और जालसाजी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है यह ऐसी जालसाजी करते हैं जिससे पीड़ित परेशान रहे प्रेमचंद कुशवाहा जलसाजी धोखा धड़ी में सरीक हो करके फर्जी तरीके से माता प्रसाद पांडे के मकान नंबर 536 में फर्जी तरीके से जबरदस्ती दबंगई गुंडई से कनेक्शन राधापति पांडे का लगवा दिया आपसे अनुरोध है न्यायालय का फैसला आने के बाद में कनेक्शन को कटवाया जाए और इस जेई को तत्काल जामों से हटाया जाए इनके ऊपर जांच बैठाई जाए किस कागजात के आधार पर इन्होंने राधापति पांडे के नाम का कनेक्शन लगाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |