सोनभद्र।विकास खंड चोपन की ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में फर्जी मजदूर दर्ज कर सरकारी धन के दुरुप्रयोग का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम टापू निवासी सुनील कुमार त्रिपाठी ने इस संबंध में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र देकर विस्तृत जांच की मांग की है।पत्र के अनुसार, ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत नगर पंचायत के कर्मचारी,करीबियों के नाम पर मजदूर दर्ज कर उनके नाम से भुगतान दिखाया गया है, जबकि एक कर्मचारी नगर पंचायत में नियमित रूप से कार्यरत हैं और ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया है।वही कई अन्य लोगों का मजदूरी से कोई सरोकार नहीं फिर भी बन गए मजदूर ले लिया भुगतान शिकायतकर्ता ने इसे शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार और धन के दुरुपयोग से जुड़ा मामला बताते हुए कहा है कि यह न केवल वित्तीय अनियमितता है, बल्कि शासन की योजनाओं की साख पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। सुनील त्रिपाठी ने तहसील दिवस पर पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से मांग की है कि वित्तीय वर्ष 2022–23, 2023–24 एवं 2024–25 के सभी मजदूरी भूगतान और निर्माण कार्यों की जिला स्तरीय विस्तृत जांच कराई जाए साथ ही, जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए।इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं। जिलाधिकारी बद्री नाथ ने मामले में जांच के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र को दिया हैं।
!doctype>
