लखनऊ: थार की टक्कर से फार्चुनर क्षतिग्रस्त, थार सवार पर गाडी चढाने का प्रयास करने का आरोप
November 03, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे सोमवार को एक तेज रफ्तार थार की टक्कर से फार्चुनर क्षतिग्रस्त हो गई। वही पीडित फार्चुनर गाड़ी मालिक ने आरोपित थार सवार पर गाडी चढाने का प्रयास कर भागने का आरोप लगा गाडी नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। अशियाना थाना इलाके स्थित सेक्टर एम निवासी शाश्वत मिश्रा पुत्र सुजीत कुमार मिश्रा के अनुसार वह सोमवार को अपनी पत्नि व बच्चो के साथ प्लासियों माल से घर जा रहे थे। आरोप है कि उस दौरान काले रंग की थार गाडी नम्बर यूपी 16 सी डब्लू 6585 के चालक ने चमपारण मीट कृष्णानगर के पास उनकी फार्चुनर गाडी मे टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। वही पीडित का कहना था गाडी की टक्कर लगने से वह अपनी फार्चुनर से उतरा जिसके पश्चात् आरोपित थार सवार पीडित सहित उसके ड्राइवर के ऊपर गाडी चढाने की कोशिश करते हुए भाग गया जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ स्थानीय थाने मे पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीडित फार्चुनर गाडी मालिक की शिकायत पर आरोपित थार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाडी नम्बर के आधार पर तलाश की जा रही है।
.jpg)