बिजनौर में BLO शोभा रानी की हार्ट अटैक से मौत
November 30, 2025
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हार्ट अटैक से बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) के पद पर तैनात एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चौबे ने बताया कि बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बाड़वान के बूथ संख्या 97 की बूथ स्तरीय अधिकारी शोभा रानी (56) की शनिवार को मुरादाबाद के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
मृतका के पति कृपाल सैनी ने बताया कि शोभा मधुमेह की मरीज थी और बीमार चल रही थी। शुक्रवार देर रात तक मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फार्म ऑनलाइन अपलोड करती रही। रात में ही उसके सीने में दर्द होने लगा तो अस्पताल लेकर गए थे। घर में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार काम को लेकर बीएलओ पर कोई दबाव नहीं था। शोभा रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं।
मृतका के बेटे दीपक सैनी ने बताया कि उनकी मां के बूथ पर कुल 1003 फॉर्म थे, जिनमें से 345 फॉर्म का काम पूरा हो चुका था। बाकी दस्तावेजों को एकत्र कर ऑनलाइन अपडेट करना बाकी था। बेटे ने बताया कि मां लगातार जिम्मेदारी निभाने में लगी रहती थीं और इसी बीच उनकी सेहत बिगड़ती चली गई।
