सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपरिवार रामलला के किए दर्शन
November 30, 2025
सपा सांसद अवधेश प्रसाद, सपरिवार अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण समारोह में ना बुलाए जाने पर नाराजगी जताई और कहा कि ध्वजारोहण में हमको इनवाइट नहीं किया गया, अगर मुझे इनवाइट किया गया होता तो मैं नंगे पैर दर्शन करता।
राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में ना बुलाए जाने से नाराजगी के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपरिवार रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। प्रभु श्री राम की कृपा मुझ पर है, मेरे साथ मेरा बेटा अमित, मेरी बहू, मेरी नाती और मेरी बेटी ने दर्शन किया। मैं कई बार दर्शन कर चुका हूं।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि ध्वजारोहण में हमको इनवाइट नहीं किया गया, अगर मुझे इनवाइट किया गया होता तो मैं नंगे पैर दर्शन करता। 25 तारीख को जनता को भी दर्शन करने नहीं दिया गया। मैंने इसके लिए जिलाधिकारी से दो-तीन बार बात की। मैं 24 नवंबर को इंतजार करता रहा कि मेरा भी निमंत्रण कार्ड आएगा, लेकिन लोगों का कहना है कि आप अनुसूचित जाति थे, दलित बिरादरी के हैं, पासी हैं इसलिए आपका कार्ड नहीं आया।
यूपी के अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के ऊपर ध्वज फहराया था। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे। राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि सदियों के घाव भर रहे हैं। आज संपूर्ण विश्व राममय है। रामभक्तों के दिल में असीम संतोष है। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में तमाम लोगों को इनवाइट किया गया था
