बाराबंकीः डिवाइडर पर चढा अनियंत्रित ट्रक ,टला बड़ा हादसा
November 03, 2025
फतेहपुर/बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊदृमहमूदाबाद मार्ग पर रविवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर उस पर चढ़ गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक और खलासी दोनों बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार, राजस्थान नंबर का एक ट्रक सीतापुर जनपद के महमूदाबाद से धान लादकर पंजाब जा रहा था। कस्बा टिकैतगंज स्थित निंदूरा ब्लॉक मुख्यालय के सामने बने डिवाइडर पर सांकेतिक चिन्ह न लगे होने के कारण चालक को डिवाइडर का पता नहीं चला और ट्रक सीधे उस पर चढ़ गया।हादसे में ट्रक के आगे और पीछे दोनों पहिए अलग हो गए तथा लगभग दो सौ लीटर से अधिक डीजल सड़क पर फैल गया। ट्रक चालक ने बताया कि दुर्घटना में वाहन को तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि डिवाइडर पर उचित संकेतक या रिफ्लेक्टर लगे होते तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग पर बने डिवाइडरों और निर्माण स्थलों पर रात में संकेतक व रिफ्लेक्टर लगाए जाएँ ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
