लखनऊ: जालसाज ने रिश्तेदार बीमार बता ट्रांसफर करवाए 65 हजार रुपए
November 04, 2025
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एच में रहने वाली एक महिला खाताधारक को कालर ने तीन माह पूर्व अगस्त माह में फोन काल कर रिश्तेदार की तबियत खराब होने की बात कह कई बार 65 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए जिसकी शिकायत महिला ने साइबर सेल में करते हुए सोमवार को आशियाना थाने पर की है। आशियाना के सेक्टर एच में रहने वाली ललिता सचान पत्नी अजीत सिंह के अनुसार बीते 12 अगस्त की शाम करीब 6 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक काल आया और कालर ने फोन कहा कि उनके रिश्तेदार की तबियत काफी खराब है इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता है और बातों में उलझाकर कई बार में उससे 65 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए ।पीड़िता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने सोमवार को आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.jpg)