शाहबाद: उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ माह का प्रथम समाधान दिवस
November 01, 2025
शाहबाद। नवंबर माह का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में उपजिला अधिकारी आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के कुल 22 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। बाकी शेष 20 शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर उपजिलाधिकारी द्वारा उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के आदेश भी दिए गए। उपजिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि कोई भी शिकायत अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्ण ही निस्तारित हो जानी चाहिए। यदि इस संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायत अगले संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होती है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
