प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘याचिका समिति‘ के सभापति समिति अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मा0 सदस्य विधान परिषद सुरेन्द्र चैधरी, उमेश द्विवेदी व अन्य समिति के सदस्य के अलावा जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में जनपद प्रतापगढ़ के याचिका समिति विधान परिषद के समक्ष उठाये गये जनहित के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा मा0 सभापति समिति का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 सदस्यगणों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मा0 सभापति की अनुमति से सदन के समक्ष उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा अपना परिचय प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मा0 सभापति की अनुमति से जनपद प्रतापगढ़ लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग व ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित याचिका समिति के समक्ष मा0 विधान परिषद सदस्यों द्वारा समय-समय पर उठाये गये जनहित के प्रकरणों से सम्बन्धित अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। समिति के सभापति का जनपद आगमन पर स्कोर्ट के साथ एम्बुलेन्स गाड़ी न दिखायी देने पर बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण लिया जाये जिससे भविष्य में ऐसी लापरवाही न की जाये।
माननीय सदस्य द्वारा लोक निर्माण विभाग के 05 प्रकरण क्रमशः ग्राम सिंगापुर चकवड़ में चकरोड के डामरीकरण, रखहा अल्पिका ब्लाक बेलखरनाथधाम में पट्टी से करमाही तक सड़क का निर्माण कराये जाने, ग्राम वैशपुर मानधाता में खड़न्जा मार्ग जो कि 01 किलोमीटर है उसे डामरीकरण कराये जाने, जनपद प्रतापगढ़ के अन्तर्गत विकास खण्ड गौरा के ग्रामसभा भीट में भीट दुबे चैराहे से भीट बिरौरा बस्ती से होते हुये बड़ी नहर तक लगभग 900 मीटर सड़क का निर्माण कराये जाने, जनपद प्रतापगढ़ के अन्तर्गत सैयद यासीनपुर में सैयद यासीनपुर से बिबियापुर तक लगभग 01 किलीमीटर सड़क बनवाये जाने तथा पंचायती राज विभाग के 02 प्रकरण क्रमशः ब्लाक मंगरौरा ग्राम सूर्यगढ़ जगन्नाथ (पूरेकुमार) में मुन्नू पाल के घर से प्यारे लाल के घर तक लगभग 200 मीटर इण्टरलाकिंग रोड बनाये जाने व ब्लाक लक्ष्मणपुर ग्राम चन्दापुर में प्राथमिक विद्यालय से ओम प्रकाश यादव के घर से होते हुये मुन्ना भुजवा के घर तक पिच रोड बनाये जाने के सम्बन्ध में निस्तारण की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। याचिका समिति की बैठक में 04 प्रकरण का निस्तारण कराया गया एवं अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जो प्रकरण बैठक में अभी लंबित रह गये हैं, उनका निस्तारण यथाशीघ्र कर समिति को अवगत करायें।
तत्पश्चात् समिति के सभापति द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि याचिका से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण में सभी ने अच्छा प्रयास किया है। इसके लिये धन्यवाद, जो प्रकरण अभी लंबित हैं उनका भी निस्तारण कर यथाशीघ्र समिति को अवगत करायें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मा0 सभापति व मा0 सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मा0 सदस्यगणों द्वारा जो भी मार्गदर्शन एवं निर्देश प्राप्त हुये है उसका अनुपालन शत्-प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
.jpg)