शाहबाद: पत्नी का हत्या आरोपी तमंचा लहराता रहा छत पर पुलिस उतारने का करती रही प्रयास
November 22, 2025
शाहबाद। रायपुर का मझरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी । पत्नी का हत्यारा एक गांव के व्यक्ति की तमंचा के साथ छत पर चढ़ गया है । पुलिस हत्या आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन आरोपी तमंचा छत पर लहरा रहा है । वहीं पुलिस युवक को बहला फुसलाकर नीचे उतारने का लाख प्रयास कर रही है । ग्रामीणों का कहना है कि रामवीर कुछ समय से दिमागी तौर पर कमजोर है । बताया गया कि पिछले कई महिनों से अपनी पत्नी को परेशान कर रहा था । समाचार लिखे जाने तक हत्या आरोपी पति छत पर चढ़ कर तमंचा लहराता रहा पुलिस नीचे उतारने का प्रयास करती रही । अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अनुराग सिंह,सीओ हर्षिता सिंह,तथा थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा आरोपी को काफी समझाने का प्रयास कर रहे हैं ।
