ओबरा /सोनभद्र। नगर पंचायत ओबरा द्वारा नगर की सड़कों पर स्थापित मुख्य द्वार (गेट) पर लगी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की तस्वीरों में छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मेल व ट्वीट कर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर स्थापित गेट पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तस्वीरों को छिपा दिया गया है, जबकि शारदा मंदिर पर राज्यमंत्री व चेयरमैन की तस्वीरें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हैं। राकेश केशरी ने इस कार्य को “अत्यंत निंदनीय, असंवैधानिक और शासन की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला” बताया है। उन्होंने कहा कि जब कोई शासकीय संस्था स्वयं इस प्रकार का असम्मानजनक कार्य करे, तो यह शासन की प्रतिष्ठा, जनभावना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए, दोषी अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए, और उनके विरुद्ध विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी निकाय इस प्रकार का कार्य न कर सके।
