राष्ट्रपति भवन के पास लगी आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद
October 21, 2025
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है। यहां राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास एक इमारत में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर घरेलू सामान में आग लग गई। इस घटना की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली। उन्होंने बताया कि आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया। डीएफएस अधिकारी ने कहा, "हमने पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दोपहर 2:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।'
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में भी आग लगने की घटना सामने आई। दिवाली की रात यहां चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई थी। हालांकि घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए वहां से सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पीसीआर को मोहन गार्डन स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना रात 9.49 बजे मिली।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, ‘‘इमारत से तीन परिवारों के कुल सात लोगों को बचाया गया, जिनमें से चार को स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से रस्सियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों के पहुंचने से पहले बचा लिया।’’ उन्होंने बताया कि बाकी तीन लोगों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घर से बाहर निकाला। डीसीपी ने बताया कि बचाए गए लोगों में हरविंदर सिंह (34), उनकी पत्नी प्रिया (27), वीरेंद्र सिंह (32), उनकी पत्नी प्रेमवदा, राखी कुमारी (40), उनके बच्चे वैष्णवी सिन्हा (15) और कृष्णा सिन्हा (10) शामिल हैं। सभी सुरक्षित बच गए।
