सोनभद्र - रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के होटल सवेरा कैंपस में सोमवार को भाजपा की तरफ से आयोजित जीएसटी रिफॉर्म सम्मेलन में व्यापारियों व आम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों और सुधारों की जमकर सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था नई दिशा में अग्रसर हुई है और जीएसटी व्यवस्था ने कर प्रणाली को पारदर्शी, सरल और समान बनाया है। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को एक राष्ट्र–एक कर के सूत्र से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज जीएसटी ने व्यापारिक गतिविधियों में पारदर्शिता लाई है और व्यापारी वर्ग को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, डॉ. धर्मवीर तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां आम जनता और व्यापारियों दोनों के हित में हैं। आने वाले समय में भारत निश्चित रूप से विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनेगा। व्यापारी नेता राजेश गुप्ता, नरेंद्र गर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में व्यापार जगत को नई ऊर्जा और विश्वास मिला है। जिला संयोजक अजीत रावत और सह-संयोजक रमेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विधानसभा संयोजक कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया इस मौके पर विनय श्रीवास्तव, संदीप सिंह चंदेल जी मनोज जालान राजेश बंसल, अजीत जायसवाल, संदीप सिंह चंदेल, दीपचंद जायसवाल, विमल अग्रवाल, जयकिशन, ठाकुर तिवारी, गोविंद, आनंद जायसवाल, राजेश्वरी,दिलीप चौबे, योगेंद्र बिंद, लक्ष्मण देव खरवार सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी उपस्थित रहे।
!doctype>
