सोनभद्र। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अगवत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा का सोनभद्र में आगमन 7 अक्टूबर,2025 को सायं 5.30 बजे सर्किट हाउस चुर्क सोनभद्र में होगा, इसके पश्चात सदस्या माॅ वैष्णों मंदिर डाला में दर्शन, पूजन करेंगी, इसके पश्चात 8 अक्टूबर,2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे सर्किट हाउस सभागार में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण विभाग सहित महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगेें, इसके पश्चात राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ। मध्यान्ह 12.00 बजे स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार के तहत पोषण मिशन शक्ति के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी, इसके पश्चात पूर्वान्ह 1.30 बजे ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत के यहां जायेंगी, इसके पश्चात जिला कारागार, महिला बन्दी गृह, जिला चिकित्सालय, वन स्टाफ सेन्टर, कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करेंगी, इसके बाद जनपद से अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।
!doctype>
