प्रतापगढ़। भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले खण्ड खण्ड को अखण्ड करने वाले ऐसे रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह को लेकर आज अफीम कोठी के कान्फ्रेन्स हाल में आप पत्रकार बंधुओ से रूबरू होते हुये गर्व की अनुभूति हो रही। यह वर्ष भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती का वर्ष है। इस अवसर पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी दिनांक 31 अक्टूबर से 06 दिसम्बर, 2025 तक सरदार ध्150 यूनिटी मार्च पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। लोकसभा में पदयात्रा लोकसभाओं के अन्तर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं में 01 नवम्बर से 25 नवम्बर के मध्य 8 कि०मी० की जाएगी।
युवा मोर्चा के पदाधिकारी और मशहूर खिलाडी, कलाकारध्यूथ आईकान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से 5-5 युवा प्रतिनिधि गुजरात के करमसद में सरदार पटेल जी की जन्मभूमि पहुंचेंगे और वहां पे रोड यात्रा करेंगे। सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टेचू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक 150 किमी की यात्रा गुजरात में आयोजित की जायेगी।
जनपद में होने वाले कार्यक्रम के लिए जिले में जहां भी सरदार पटेल जी की मूर्ति लगी हो, वहां पार्टी के लोग माल्यार्पण करेंगे तथा श्रद्धांजलि देने के पश्चात् रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत दौड़ का कार्यक्रम करेंगे। 31 अक्टूबर को सभी बूथों पर सरदार पटेल साहब का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है और उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डालना है। सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में भी 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को अपने कॉलेज में भी दौड़ का आयोजन करवाना है और यूनिटी के दौड़ के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को पुरस्कृत करना है।
शैक्षणिक संस्थानों में दिनांक 01 नवम्बर से 07 नवम्बर के मध्य स्कूल निबंध प्रतियोगिता कक्षा 9 एवं उसके ऊपर के सभी विद्यार्थियों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करना है। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 एवं उसके ऊपर के सभी विद्यार्थी भाग लेंगे। रंगोली प्रतियोगिता कक्षा 06 एवं ऊपर की सभी छात्रायें भाग लेंगी। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। आज भाजपा कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से जिला कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें सारी योजनाएं कार्यकर्ताओं को बताई जाएगी। बैठक में यात्राओं का रूट, सांसद, विधायक, मेयर, एवं अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, अभियान के संयोजक, सह-संयोजक एवं मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, आईटी एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक, सह-विधानसभा की यात्रा में पार्टी के 500 कार्यकर्ताओं को शामिल होना है यात्रा मार्ग में पड़ने वाले इण्टर, डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस यात्रा में शामिल करना है। रूट प्लान इस प्रकार करना है कि किसी भी कॉलेज के विद्यार्थियों को 02 कि०मी० से अधिक की यात्रा न करना पड़े।
प्रेस मे सदर विधायक राजेंद्र मौर्या जिला प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव राजेश सिंह जिलामंहामंत्री जिलाप्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ला, सह मिडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
