Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः पुलिस के हत्थे चढे दो शातिर चोर,चोरी का सामान बरामद


बाराबंकी। चोरी के सामान के साथ पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया। चोरो के पास से घटना में प्रयुक्त कार व चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया।  अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार किये गये शातिर चोरो में

पंकज कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व० ओमप्रकाश चैहान, ग्राम सायपुर धनावा, थाना परसपुर, जनपद गोण्डा (हाल पतारू रूचिखण्ड प्रथम, शारदा नगर, थाना आशियाना, लखनऊ) व जागेश्वर पुत्र स्व.जयराम, ग्राम जगन्नाथपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के रेडीमेड कपड़े के 34 पीस, कॉस्मेटिक सामान के 40 पीस, 2510 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त एक अदद कार बरामद किया।जांच में पता चला कि अभियुक्तों ने 4 व 5 अक्टूबर को थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत मंगलपुर चैराहे के पास ग्राम ककरी में एक मकान से जेवर व नगदी चोरी की थी। इसके अलावा 14 व 15 अक्टूबर को ग्राम गोसूपुर स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर रेडीमेड कपड़े और कॉस्मेटिक सामान चोरी किया था।  इसी तरह 20 व 21 अक्टूबर को उन्होंने कस्बा हैदरगढ़ स्थित डाकघर में चोरी का प्रयास भी किया था।इन घटनाओं के संबंध में पुलिस ने अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किये है। पुलिस टीम में शामिल  थाना प्रभारी अभिमन्यु मल्ल, उपनिरीक्षक फरीद मोहम्मद, कपिल देव यादव, कांस्टेबल नीरज चैधरी, नीलेश फौजदार, मनोज कुमार और सौरभ यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |