Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः कृषि भवन सभागार में किसान दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन! किसान दिवस में कृषकों ने क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बन्ध में कराया अवगत


प्रतापगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में कृषि भवन के सभागार कक्ष में शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर शिव नारायण वैश, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र बर्मन, कार्यकारी मत्स्य अधिकारी विकास कुमार दीपांकर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जितेन्द्र यादव, एलडीएम गोपाल शेखर झा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, उप पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला प्रबन्धक प्रधानमंत्री फसल बीमा, क्षेत्रीय प्रभारी इफकों, दुग्ध विकास प्रभारी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया। किसान दिवस कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं के विषय में कृषक बन्धुओं को विस्तृत जानकारी दी गयी। 

किसान दिवस में उपस्थित कृषकों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं को प्रस्तुत किया गया जिसमें कृषक सत्यनाराण यादव ग्राम-जगेसरगंज द्वारा शिकायत की गयी कि उनके विकास खण्ड में स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों से कई गुना रीडिंग ज्यादा बता रहा है। इसलिए स्मार्ट मीटर को हटाया जाए। छुट्टा जानवरों से फसलों को नुकसान हो रहा है। जानवरों का प्रबन्ध रोक लगाकर की जाए। गेहूॅ की बीज बुआई के लिए समय पर वितरण किया जाए। कृषक अनुराग तिवारी ग्राम-रामपुर किला विकासखण्ड-सदर द्वारा अवगत कराया गया है कि पी0एम0 सम्मान निधि योजना में 5वीं किस्त न आने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिसके निस्तारण हेतु उप कृषि निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया है। कृषक राममूर्ति ग्राम-भुसुन बरहूपुर विकासखण्ड-मंगरौरा के द्वारा अवगत कराया गया है कि कृषक पंजीकरण में क्षेत्रफल कम दर्ज होने के कारण बीज उपलब्ध नही हो पा रहा है जिसका निस्तारण उप कृषि निदेशक द्वारा त्वरित कर दिया गया है। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा उपस्थित किसान भाइयों से पराली न जलाने की अपील की गयी एवं पराली प्रबन्धन हेतु डिकम्पोजर एवं कृषक यन्त्रों द्वारा खेत में डिकम्पोज करने हेतु जानकारी दी गयी साथ ही कृषकों को अवगत कराया गया कि यदि उन्हे कभी भी किसी भी तरह की समस्या होती है तो वे उनके सी0यू0जी0 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। बैठक के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |