लखनऊ: फोन मे रिचार्ज कराने को लेकर कहासुनी पर दबंग ने युवक को चाकू मार किया घायल, मुकदमा दर्ज
October 08, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में मंगलवार दोपहर फोन मे रिचार्ज कराने को लेकर कहासुनी पर एक दबंग ने युवक को चाकू मार घायल कर फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर सुनहरा निवासी छोटे लाल थारु पुत्र सन्तु के अनुसार उनका लडका विमल थारु 7 अक्टूबर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे घर के निकट हनुमान मन्दिर पर बैठा था । आरोप है कि उस दौरान उनके गांव का लडका शिवम रावत आया और उनके बेटे से फोन मे रिचार्ज कराने को लेकर गाली गलौज करते हुए उनके बेटे विमल के सीने पर चाकू से हमला कर फरार हो गया जिसे वही पास में बैठे लडके सीबू व आनर्ष बचाया। वही पीड़ित पिता का कहना था कि चाकू के हमारे से उनके बेटे विमल सीने व पीठ पर चोटे आई है। जिसका उपचार कराने के बाद उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)