तिलोई: स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार
October 10, 2025
तिलोई/अमेठी। मोहनगंज पुलिस ने नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत एक युवक को पैंतीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान आशापुर रूरू कोतवाली मोहनगंज निवासी नदीम खां पुत्र अकीलुरहमान (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। तलासी के दौरान पुलिस ने नदीम के कब्जे से पैंतीस ग्राम स्मैक बरामद किया है।मोहनगंज पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट की धारा में निरूद्ध कर जेल भेज दिया है।
