Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ! आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम


अमेठी। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत अमेठी जनपद में स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गौरीगंज परिसर में किया गया। उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के माननीय राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय चैहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चैरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। मेले में कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समाज कल्याण, उद्यान, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सेवायोजन, उद्योग, आईटीआई, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं।

इन स्टालों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (व्क्व्च्) योजना के अंतर्गत निर्मित उत्पादों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में हस्तशिल्प, हर्बल उत्पाद, वस्त्र, खाद्य सामग्री, अगरबत्ती, मिट्टी के बर्तन, दीपावली सजावटी सामान और स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिससे न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल रहा है बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। माननीय राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि “भारत तभी आत्मनिर्भर बनेगा जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेगा। हमें अपने स्थानीय उत्पादों को सम्मान देना होगा और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करनी होगी।” उन्होंने कहा कि अमेठी में निर्मित उत्पाद न केवल गुणवत्ता में उत्कृष्ट हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की पहचान हैं। दीपावली जैसे पर्व पर इन स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सशक्त करेगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं, कारीगरों और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पाद खरीदकर स्थानीय उद्यमियों की मेहनत को सम्मान दें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान करें। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 7 लाभार्थियों को सिलाई मशीन टूल किट, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 3 लाभार्थियों को 5-5 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 1 लाभार्थी को 10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र, वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में चयनित 11 शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी संजय चैहान ने कहा कि अमेठी के युवाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर अनेक उत्पाद बनाए जा रहे हैं, जो उत्कृष्ट गुणवत्ता के हैं। उन्होंने कहा, “जरूरत है कि इन उत्पादों को उचित बाजार और मंच मिले ताकि हमारे कारीगरों को आर्थिक सशक्तता मिल सके।” डीएम ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेला भ्रमण कर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें और स्वदेशी अभियान को सफल बनाएं। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “स्वदेशी मेला ऐसे ही प्रयासों का प्रतीक है, जो लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है। ग्रामीण स्तर पर उत्पादन बढ़ेगा तो अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चैरसिया ने बताया कि यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया कि वे दीपावली के शुभ अवसर पर अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं और स्थानीय उत्पादों की खरीद कर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, लाभार्थी व जनसामान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |