संग्रामपुर: लापरवाही की हद! विद्यालय कायाकल्प से बहुत दूर
October 10, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे खौंसी की हालत बहुत दयनीय है।इस विद्यालय में अध्यापकों की लपरवाही के कारण बच्चों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही मिल पा रही है।साथ ही उन्हें स्वच्छ शौचालय भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि विद्यालय परिसर पूरा गंदा पड़ा है साफ सफाई के अभाव में विद्यालय की स्वच्छता और सुन्दरता पर दाग लगा है।इस विद्यालय में दो अध्यापक है जिसमें एक आता है दूसरा गायब रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां साफ सफाई रहती है वहां का वातावरण भी अच्छा रहता है लेकिन विद्यालय में न तो साफ सफाई है न तो पेयजल की व्यवस्था है न ही शौचालय की व्यवस्था है यहां तक इस रास्ते पर आने - जाने का रास्ता भी ठीक नही है। पेयजल की सभी सुविधाएं खराब है। शौचालय जर्जर भवन के रूप में परिवर्तित हो गया है।इस विद्यालय की शिक्षा व गरिमा के साथ कायाकल्प भी गायब दिख रहा है इस विद्यालय में पिछले 10 वर्षों से लगातार तैनात अध्यापक अरुण कुमार यादव का कहना है कि मेरी जिम्मेदारी नहीं है।खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा ने बताया की विद्यालय की जांच की जाएगी। फिलहाल खंड शिक्षा अधिकारी को समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद ही समस्या दिखाई पड़ती है उसके पहले केवल औपचारिकता ही रहती है यही कारण है कि संग्रामपुर में कुछ विद्यालय की बिना अनुमति के चल रहे हैं और कुछ विद्यालय के कायाकल्प से दूर है।
