तिलोई:किशोरी भगाने का आरोप, केस दर्ज
October 05, 2025
तिलोई/अमेठी। इन्हौना थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को मोहम्मद सुहैल नामक युवक द्वारा बहला फुसलाकर कर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले मे पीड़ित पिता ने इन्हौना थाने में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि 3 अक्टूबर को उनकी लड़की घर पर अकेली थी।इस दौरान मोहम्मद सुहैल पुत्र अज्ञात बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। पीड़ित पिता के अनुसार उन्होंने अपनी लड़की की आसपास काफी तलास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे इस संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए नाबालिग बेटी की तलास कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
.jpg)