जगदीशपुर: अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर किशोरी की मौत
October 05, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। अपने मामा के साथ बाइक पर बैठ कर दवा कराने जा रही किशोरी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मामा भांजी दोनों लोग घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया । थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित श्रीरामगंज चैराहे के समीप घटना उस वक्त घटी जब पूरे गौहर निवासी अली आलम अपनी भांजी सबनूर बानो उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी मोहिद्दीन पुर थाना शुक्ल बाजार को बाइक पर बैठा कर दवा कराने जायस जा रहें थे। अचानक अज्ञात वाहन के टक्कर से दोनों मामा भांजी घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत्यु घोषित करके मामा का उपचार जारी है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला भेजा। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
.jpg)