पीलीभीत। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य प्रशांत सिंह अटल शनिवार को पीलीभीत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित किया।उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव जनवरी माह में होंगे, जिसमें सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस धारक सभी अधिवक्ताओं को मतदान का अधिकार प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अधिवक्ताओं के निधन की स्थिति में उनके परिजनों को मिलने वाली धनराशि में वृद्धि का प्रस्ताव बार काउंसिल के विचाराधीन है।
नए अधिवक्ताओं के पंजीकरण को लेकर भी उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब मूल प्रपत्र जमा कराने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है और फोटोकॉपी प्रपत्रों से ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा रही है।बैठक के दौरान प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ने की, जबकि संचालन महासचिव आनंद मिश्र ने किया।
