लखनऊ: नगर निगम का चला अतिक्रमण मुक्त अभियान
October 24, 2025
लखनऊ। शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोध की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने शुक्रवार को एक सघन एवं बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर निर्देश और नगर आयुक्त आदेश पर की गई।अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है।जोनल अधिकारी जोन-6 के नेतृत्व में वार्ड कन्हैया माधोपुर प्रथम एवं बालागंज क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान लाल मस्जिद से दुबग्गा चैराहे तक फैले अवैध अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान 17 ठेले, 14 अस्थाई दुकानें हटाई गईं तथा 1 लोहे का स्टूल, 3 प्लास्टिक की कुर्सियां, 4 तराजू, 5 कैरेट और 6 टायर सहित अन्य सामग्री जब्त की गई।अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में पुनः सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। इसके साथ ही क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया कि भविष्य में उक्त स्थल पर दोबारा अतिक्रमण न हो।इस अभियान में जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव तथा 296 टीम के सदस्य उपस्थित रहे।नगर निगम द्वारा यह अभियान शहर के अन्य हिस्सों में भी क्रमवार रूप से जारी रहेगा ताकि लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
