लखनऊ: अज्ञात व्यक्ति ने छीना महिला के गले सोने का हार, महिला ने स्थानीय थाना पर की शिकायत
October 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर गांव के पास मंजू भारती निवासी थाना सिधौली भाई दूज के दिन अपने मायके चतुराबाग गांव अपने भाइयों के टीका करने जा रही थी, तभी सुनसान रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति उससे रास्ता पूछने के बहाने बातों में उलझा कर गले में पड़ी सोने का माला खींचकर भाग गया। वहीं पीड़िता द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की गई, पर वह उसे पकड़ नहीं पाई और आरोपी फरार हो गया। वही पीड़िता द्वारा इटौंजा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही।
