लखनऊ: डेंगू एवं चिकनगुनिया केसों में कमी का प्रमुख कारण जनजागरुकता-मुख्य चिकित्सा अधिकारी
October 24, 2025
लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एन.बी. सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष जनपद लखनऊ में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में पिछले साल की तुलना में कमी देखी गई है।उन्होंने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया केसों में कमी का प्रमुख कारण जनजागरूकता है इसके साथ ही प्रभावी सर्विलांस और विभिन्न विभागों के समन्वय का भी अहम योगदान है । जिला मलेरिया अधिकारी एवं नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा इस वर्ष जनवरी से अब तक 18.36 लाख घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 2,833 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। इसके अतिरिक्त, 3.62 लाख कंटेनरों का सर्वे किया गया, जिनमें 3,262 कंटेनरों में लार्वा पाया गया। कुल 360 घरों को नोटिस भी जारी किया गया।साल 2024 में डेंगू के कुल 3,215 मामले सामने आए थे, जबकि जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक 1,817 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, वर्ष 2025 में अब तक कुल 568 डेंगू केस सामने आए हैं। चिकनगुनिया के मामलों की बात करें तो साल 2024 में कुल 112 केस और जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक 95 केस दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल अब तक कुल 46 केस सामने आए हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम हैं।इसके लिए जनजागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।इसी क्रम ने शुक्रवार को जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा सरोजिनी नगर के धाबापुर गाँव के 34 घरों और 72 जलपात्रों का सर्वे किया गया जहाँ कोई भी लार्वा नहीं मिला द्य दो जल पात्र खाली कराये गए द्य इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी द्य इस अवसर पर कृषि विभाग के द्वारा गोष्ठी आयोजित की गयी द्य ग्राम प्रधान के द्वारा नालियों की साफ सफाई एवं एंटी लरवा का छिडकाव कराया गया और झाड़ियों की कटाई करायी गयी द्यमच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के के लिए, घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।पानी से भरे बर्तन व टंकियों को ढक कर रखें।हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोंछें।वाटर टैंक व कंटेनरों को ढककर रखें।अनावश्यक कंटेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें।स्वयं बचाव के उपाय के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।पूरी बांह के कपड़े पहनें।मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।बच्चों को घर से बाहर न निकलने देंस दिन के समय भी मच्छरों से बचाव हेतु पूरी बांह के कपड़े पहनें।बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह अनुसार दवा का प्रयोग करें।मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ के कंट्रोल रूम नंबररू 0522-2622080 पर संपर्क किया जा सकता है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से अपील की कि वे अपने घर और आस-पास सफाई बनाए रखें और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाएं, ताकि डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में और कमी लाई जा सके ।
