Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: गरीब, किसान व नौजवानों की आवाज थे नेता जी, उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि- अरविंद सिंह गोप


बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि  मुलायम सिंह यादव जैसा संघर्षशील नेता सदियों में एक बार जन्म लेता है। उन्होंने हर धर्म, जाति, वर्ग, किसान, मजदूर, महिला, छात्र और नौजवान के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया, इसलिए देश उन्हें धरती पुत्र कहकर याद करता है।जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता और जिला महासचिव हिमांशु यादव के संचालन में जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से सभी वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। इससे मुक्ति दिलाना समाजवादियों की जिम्मेदारी है। आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में अधिकतम सीटें जीतकर अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक सरवर अली खाँ सहित कई नेताओं ने नेताजी के संघर्ष, विचारों और समर्पण को याद किया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों दरियाबाद, कुर्सी, हैदरगढ़, जैदपुर और रामनगरमें भी श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |