बाराबंकी: फेसबुक जॉब फ्रॉड में गए 1.13 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए
October 10, 2025
मसौली/ बाराबंकी। थानाक्षेत्र मसौली की पुलिस साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक के एक लाख से अधिक रुपये वापस दिलाकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। शुक्रवार को पीड़ित को थाने बुलाकर पूरी राशि वापस होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया।ग्राम बांसा निवासी अबू सुफियान कुरैशी पुत्र हाफिज जमील अहमद ने वर्ष 2023 में फेसबुक पर घर बैठे कमाई के एक विज्ञापन पर भरोसा कर व्हाट्सऐप से आए लिंक पर क्लिक किया था। इसके बाद उनके बैंक खाते से कुल 1 लाख 13 हजार 700 रुपये कट गए। घटना के बाद अबू सुफियान ने मसौली थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।शुरुआती कार्रवाई में केवल 700 रुपये वापस हो सके थे, जबकि शेष राशि अटकी हुई थी। मसौली पुलिस की सक्रियता और साइबर टीम के अथक प्रयासों से पूर्ण राशि की रिकवरी संभव हुई। शुक्रवार को थाने में प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर करूणेन्द्र पटेल, महिला आरक्षी राधिका द्विवेदी तथा आरक्षी आकाश मौर्या की उपस्थिति में पीड़ित को पूरी धनराशि वापस होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
