बाराबंकी: तीन वांछित गिरफ्तार, एक अपहृता बरामद, 53 पर शांतिभंग में कार्रवाई
October 10, 2025
बाराबंकी। संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरूवार रात व शुक्रवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि एक अपहृता को सकुशल बरामद किया तथा 53 अभियुक्तों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की।थाना कोठी पुलिस ने बीएनएस में वांछित अभियुक्त अभय कुमार पुत्र गंगा कुमार निवासी घटमापुर, थाना असन्द्रा को बक्सावां मोड़ से गिरफ्तार किया।तो वही थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या बीएनएस में वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र रशीद अहमद निवासी ग्राम पूरनपुर को ग्राम मरौचा मोड़ से गिरफ्तार किया।इसी तरह थाना लोनीकटरा पुलिस ने बीएनएस एवं , डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त विशुनू उर्फ बलवन्त पुत्र गजेई निवासी ग्राम गनहरी को दहिला दूध डेयरी, सुल्तानपुर-लखनऊ हाइवे से पकड़ा।इसके अलावा थाना सतरिख पुलिस ने बीएनएस से संबंधित एक अपहृता को सकुशल बरामद किया।पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रभावी कदम के रूप में देखा जा रहा है।
.jpg)